सांप के जहर मामले में बिग बॉस विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) से नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है, जिसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि पूछताछ के बाद वे बिमार हो गए हैं. हालांकि, अभी तक पूछताछ पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
इंस्टाग्राम एक स्टोरीज़ में एल्विश ने लिखा, 'आज कोई ब्लॉग नहीं. दोस्तों, ठीक नहीं हूं. कल से दोबारा मस्त चालू.' आपको बता दूं कि मंगलवार को एल्विश को सांप के जहर वाली रेव पार्टी के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. बुधवार सुबह डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने कन्फर्म किया कि एल्विश पूछताछ के लिए पेश हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूबर सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन पहुंचे. कथित तौर पर उनसे मंगलवार को तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी और आज बुधवार को फिर से पूछताछ की जा सकती है. मीडिया से बात करते हुए, डीसीपी नोएडा हरीश चंदर ने कहा, 'सांप के जहर के मामले में यूट्यूबर और बिग बॉस विजेता एल्विश यादव देर रात नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. पुलिस ने उसे दोबारा बुलाया है.'
बता दें कि हाल ही में एक रेव पार्टी में सांप और जहर पाए जाने के बाद एल्विश का नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि लोकप्रिय यूट्यूबर के खिलाफ मामला कमजोर है. उन्होंने बताया कि एफआईआर तीसरे पक्ष के स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर दर्ज की गई है. पुलिस ने सबूत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, सांपों या संबंधित चीजों से जुड़े किसी कार्टेल के साथ यादव के संबंध स्थापित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला है.
इस बीच, एल्विश यादव ने पिछले हफ्ते एक वीडियो जारी किया और दावा किया कि उनके खिलाफ सभी आरोप निराधार और इसका कोई सबूत नहीं हैं. उन्होंनमैंने सुबह उठा और देखा कैसी खबरें फैल रही हैं मेरे खिलाफ मीडिया में। जितने अरोप मेरे ऊपर लगे हैं कहा था कि, 'सभी आरोप बेबुनियाद हैं, फेक है और इसमें एक प्रतिशत भी में सच्चाई नहीं है.'
ये भी देखिए: Arjun Kapoor-Bhumi Pednekar की आधी-अधूरी फिल्म 'The Ladykiller' हुई रिलीज, डायरेक्टर ने बताई ये बड़ी वजह