फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 1' के विनर एल्विश यादव को आखिरकार जमानत मिल गई है. शुक्रवार को उनकी जमानत पर NDPS की लोअर कोर्ट में सुनवाई हुई.
एल्विश को 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया था. अब ANI से बात करते हुए एल्विश के वकील प्रशांत राठी ने जमानत मिलने की जानकारी दी है. साथ ही बताया कि एल्विश को केम में झूठा फंसाया गया है. बताया कि कोर्ट से एल्विश को 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर जमानत दी गई है. एल्विश 5 दिन से बक्सर जेल में बंद थे.
लगे थे ये आरोप
एल्विश को कोबरा कांड केस में 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. आरोप है यूट्यूबर रेव पार्टियों में सांप और उनके जहर को सप्लाई करते हैं. इतना ही नहीं एल्विश पर ड्रग्स फाइनेंस करने का भी इल्जाम लगा. नोएडा पुलिस ने एल्विश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. आदेशानुसार उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज गया था.
ये भी देखें: Rani Mukerji ने बयां किया गर्भपात का दर्द, कहा- मुझे दुख है कि बेटी को भाई-बहन नहीं दे पाई...