एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. इसके शाथ ही फैंस, जो बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे थे, वो खूशी के मारे झूम उठे हैं. 'इमरजेंसी' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसकी घोषणा कंगना ने फिल्म से एक पोस्टर शेयर कर की है. 'इमरजेंसी' का इंतजार कंगना के फैंस पिछले एक साल से कर रहे हैं और अब उनका इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा.
फिल्म अनाउंसमेंट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'भारत के सबसे काले समय के पीछे की कहानी को उजागर करें. 14 जून 2024 को इमरजेंसी की घोषणा. सबसे निडर और सख्त प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सिनेमाघरों में गरजने से इतिहास जीवंत हो उठा. 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में 'इमरजेंसी' दस्तक देगी.' फिल्म के रिलीज डेट का अब फैंस बसब्री से अपनी टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं.
आपको बता दें कि कंगना ने साल 2021 में 'इमरजेंसी' की घोषणा की थी. यह फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना दिवंगत इंदिरा में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था. फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे कईं दमदार एक्टर नजर आएंगे.
ये भी देखिए: 'Sam Bahadur': इस दिन OTT पर रिलीज होगी Vicky Kaushal की 'सैम बहादुर', जानिए कहां होगी रिलीज?