'Emergency' Teaser: एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) का नया टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है. रिलीज हुई इस टीजर ने साल 1975 में भारत में लगी इमरजेंसी की याद दिला दी.
फिल्म का ये खतरनाक टीजर दंगों और अशांति से भरा है, जिसमें महसूस किया जा सकता है कि 'इमरजेंसी' के दौर में देश की स्थिती क्या थी. टीजर में फिल्म की इस छोटी सी झलक ने फिल्म के लिए लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है. ये फिल्म 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
दंगो से टीजर की शुरुआत हुई, जिसके बाद एक आवाज आती है, जिसमें कहा जा रहा है कि 'भारत के इतिहास की सबसे अंधेरी घड़ी आ चुकी है...सरकार राज नहीं, अहंकार राज है ये... ये हमारी नहीं देश की मौत है...इस तानाशाही को रोकना होगा... ' जिसके बाद पीछे से इंदिरा गांधी की आवाज आती है, जिसमें वो कहती है- 'मुझे इस देश की रक्षा करने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इंडिया इज इंदिरा और इंदिरा इज इंडिया...'
आपको बता दें कि कंगना ने साल 2021 में 'इमरजेंसी' की घोषणा की थी. यह फिल्म पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें कंगना दिवंगत इंदिरा में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री ने 1975 में देश में आपातकाल लगाया था.
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे कईं दमदार एक्टर नजर आएंगे.फिल्म के रिलीज डेट का अब फैंस बसब्री से अपनी टिकट बुकिंग का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखिए: 'Emergency': Kangana Ranaut ने 'इमरजेंसी' की रिलीज डेट का किया अनाउंसमेंट, इस दिन थिएटर्स में देगी दस्तक