International Emmy Awards 2023: एमी अवॉर्ड्स में एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के अलावा फिल्म मेकर एकता कपूर ने भी देश का नाम रोशन किया. एकता को इंटरनेशनल एमी एवॉर्ड्स 2023 में खास सम्मान दिया गया.
एकता को आर्ट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उन्हें 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया. ये अवॉर्ड पाने वाली एकता पहली भारतीय निर्माता बनी हैं.
अवॉर्ड पाकर वो थोड़ा भावुक हो गई थीं. एकता ने इंस्टा पर एमी अवॉर्ड की फोटो शेयर कर लिखा- इंडिया, मैं आपका एमी घर लेकर आ रही हूं. एक्टर जीतेंद्र की बेटी एकता को सेलेब्स ने ढेरों बधाई दी है.
बेस्ट एक्टर- मार्टिन फ्रीमैन (रिस्पांडर)
बेस्ट एक्ट्रेस- काला सूजा (Karla Souza) (ला काइडा डाइव)
टीवी/मिनी सीरिज- ला काइडा (डाइव) (Dive -La caída)
लाइव एक्शन- हार्टब्रेक हाई
फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट- बिल्ट टू सर्वाइव
एनिमेशन- स्मड्स एंड द स्मूज
इंटरनेशनल अवॉर्ड ड्रामा सीरीज- द एम्प्रेस
इंटरनेशनल अवॉर्ड डॉक्यूमेंट्री- मारीयूपोल
ये भी देखें: Emmy Awards 2023: Vir Das ने अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास, बेस्ट एक्ट्रेस की ट्रॉफी से चूकीं Shefali Shah