Emmy Awards 2023: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 में एक्टर वीर दास (Vir Das) ने इतिहास रचा है. बेस्ट यूनीक कॉमेडी के लिए वीर ने इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया. एक्टर को फिल्म वीर दास- लैंडिंग के लिए यूनीक कॉमेडी स्पेशल कैटिगरी अवॉर्ड मिला है. वीर दास ने Derry Girls - Season 3 के साथ अपना ये अवॉर्ड शेयर किया है.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">We have a Tie! The International Emmy for Comedy goes to "Vir Das: Landing” produced by Weirdass Comedy / Rotten Science / Netflix<a href="https://twitter.com/hashtag/iemmyWIN?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#iemmyWIN</a> <a href="https://t.co/XxJnWObM1y">pic.twitter.com/XxJnWObM1y</a></p>— International Emmy Awards (@iemmys) <a href="https://twitter.com/iemmys/status/1726789812940648613?ref_src=twsrc%5Etfw">November 21, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
वहीं शेफाली शाह बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से चूक गई. उन्हें 'दिल्ली क्राइम सीजन 2' के लिए नॉमिनेट किया गया था. यह पुरस्कार मैक्सिकन अभिनेत्री कार्ला सूजा को डाइव में उनकी भूमिका के लिए दिया गया.
पुरस्कार समारोह से एक दिन पहले, वीर दास ने एक क्लिप पोस्ट की, जिसमें उन्होंने कहा कि 'जिस दिन उन्हें आतंकवादी कहा गया, उसी दिन उन्हें एम्मी के लिए नामांकित किया गया था.'
उन्होंने लिखा, 'ब्रह्मांड एक पूर्ण चक्र है. तो बस धन्यवाद कहना चाहता था और अगर वहां कोई भी कभी अंधेरे में हो, तो सूरज की रोशनी आने तक रुके तो जानते हैं अपका प्यार, जुनून आपको ढूंढ लेगा, और ब्रह्मांड आपको रोशनी तक ले जाएगा.'
एमी अवॉर्ड्स में अपनी धाक जमाना वीर दास के लिए बड़ी उपलब्धि है. सालों से एक्टर अपने यूनीक कॉमिक जोनर में शानदार परफॉर्म करते आए हैं. सोशल मीडिया पर वीर दास को फैंस और सेलेब्स बधाई दे रहे हैं.
वीर दास की फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है. इसमें एक्टर ने पॉलिटिकल नजरिए से इंडियन-अमेरिकन कल्चर के इंटरसेक्शन पर बात की है. एक शख्स जो इंडिया में पैदा हुआ है और अमेरिका में पला बढ़ा है. मूवी को वीर दास ने खुद डायरेक्ट किया है.
वीर दास की एमी जीत केवल व्यक्तिगत सफलता से कहीं अधिक का प्रतीक है. शेफाली शाह और जिम जैसे अन्य भारतीय उम्मीदवारों के साथ खड़ा होना, जिनमें से प्रत्येक को अपनी-अपनी श्रेणियों में मान्यता मिली है. यह भारत के लिए बेहद गर्व का क्षण है,
इस साल के नामांकन में 14 श्रेणियों में 20 देशों के 56 उम्मीदवारों का एक विविध समूह शामिल था, जो अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों की वैश्विक पहुंच और प्रभाव को उजागर करता है.
फिल्म का नाम 'वीर दास: लैंडिंग' है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है.