एक्टर इमरान हाशमी ने एक हाल ही के एक इंटरव्यू में बॉलीवुड फिल्मों को साउथ की फिल्मों से कंपेयर किया है. उन्होंने अपने साउथ इंडस्ट्री के एक्सपीरियंस के बारे में कहा कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री हमसे कहीं ज्यादा डिसिप्लिन्ड है और वे अपनी फिल्म पर खर्च होने वाला हर पैसा स्क्रीन पर दिखाते हैं.
वहीं हिंदी फिल्मों में अक्सर गलत जगह पैसा खर्च किया जाता है और बाद में इसका स्क्रीन पर कोई असर नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स को साउथ फिल्मों के निर्माताओं से सीखना चाहिए.
इमरान ने कहा साउथ कि फिल्मों में सुंदरता होती है, खासकर जब बात VFX की हो. इसके साथ ही इमरान ने ये भी कहा कि वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री से काफी इंप्रेस हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी को हाल ही में सलमान खान और कटरीना स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में विलेन के रूप में देखा गया था. अब इमरान साउथ फिल्म में नज़र आएंगे. वे तेलुगू फिल्म 'ओजी' में विलेन की रोल प्ले करते दिखाई देंगे.
यह भी देखें: Bhool Bhulaiyaa 3:कार्तिक आर्यन की इस फिल्म में विद्या बालन के बाद अब हुई माधुरी दीक्षित की एंट्री?