इमरान हाशमी और बी प्राक ने पहली बार एक नए म्यूजिक वीडियो के लिए हाथ मिलाया है. इस न्यू म्यूजिक वीडियो में इमरान एक्ट्रेस सहर बांबा के साथ रोमांस करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इनकी केमिस्ट्री भी दर्शकों को लुभाने वाली है.
इमरान और बी प्राक के साथ काम करने के बारे में सहर ने कहा, "इमरान और बी प्राक के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था.
उन्होंने आगे खुलासा किया कि जब उन्हें ये प्रोजेक्ट ऑफर हुआ था तब वो क्लाउड नाइन पर थी. उन्होंने बताया कि वो बी प्राक के म्यूजिक की बहुत बड़ी फैन हैं.
ये भी देखें - Akkineni Nagarju की फिल्म 'The Ghost में दिखेंगी Sonal Chauhan ,जैकलीन को किया रिप्लेस?
वैसे भी इमरान और बी प्राक पर्दे पर अपने जादू से ऑडियंस को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं हुए.
बता दें गाने के बोल जानी ने लिखे हैं और बी प्राक ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को जानी और बी प्राक ने कंपोज किया है और इसमें इमरान हाशमी और सहर बांबा हैं. वीडियो 2022 में जारी किया जाएगा लेकिन कब इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.