नेपोटिज्म का मुद्दा फिल्म जगत में समय-समय पर गहराता रहता है. एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर इस मुद्दे पर इंडस्ट्री के लोगों पर अपना गुस्सा जाहिर करती रहती हैं. वहीं अब एक्टर इमरान हाशमी ने नेपोटिज्म पर कंगना की राय को नकारते हुए उन्हें करारा जवाब भी दिया है. एक्टर ने ये भी बताया हाल के सालों में नेपोटिज्म पर कंगना का बयान उन्हें हैरान करता रहा है.
इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि, 'एक कलाकार के तौर पर मैं निजी तौर पर कंगना को बहुत पसंद करता हूं. हो सकता है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनके कुछ बुरे अनुभव हुए हों. मैंने उनके साथ गैंगस्टर में काम किया है. उस फिल्म में मुझसे भी ज्यादा अहम लीड रोल उनका था. इसीलिए उस फिल्म से उन्हें एक्सपोजर मिला. तो मुझे नहीं लगता कि केवल नेपो किड्स को ही मौका मिलता है. हालांकि, कंगना की अपनी राय हो सकती है, लेकिन पूरी इंडस्ट्री पर दोष मढ़ना गलत है. कुछ ऐसे लोग हो सकते हैं. इंडस्ट्री में सभी लोग नशे के आदी नहीं हैं.'
कंगना और इमरान ने पहली बार 'गैंगस्टर' में एक साथ काम किया, और फिर 'राज़: द मिस्ट्री कंटीन्यूज़', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'उंगली' सहित कई फिल्मों में एक साथ काम किया. यही कारण है कि इमरान कंगना को लेकर ये बातें कह रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री में अगर नेपोटिज्म होता तो उन्हें कभी इतने अच्छे रोल नहीं मिलते. कंगना ने 2017 में चैट शो 'कॉफी विद करण' में करण जौहर को भाई-भतीजावाद के लिए जिम्मेदार ठहराया था.
आपको बता दें कि इमरान हाशमी की नई वेब सीरीज 'शोटाइम' जल्द ही 8 मार्च को डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है. सीरीज की कहानी फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और श्रिया सरन भी लीड रोल में हैं. इमरान को आखिरी बार 'टाइगर 3' में विलन के रोल में देखा गया था.
ये भी देखिए: Katrina Kaif को क्यों झेलनी पड़ी थी सरे आम बेइज्जती? इंडस्ट्री में लोग नहीं करना चाहते था साथ काम