इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) ने हाल ही में बताया कि आखिर उन्हें 'सीरियल किसर' का लेबल कैसे मिला जिससे आज तक उन्हें छुटकारा नहीं मिल पाया. उन्होंने मैशबल को दिए इंटरव्यू में कहा शुरू-शुरू में उन्होंने 'सीरियल किसर' की इमेज को खूब एन्जॉय किया लेकिन एक समय के बाद उस इमेज को लोगों ने लेबल में बदल दिया.
उन्होंने 'सीरियल किसर' मिलने वाले टैग के पीछे की एक कहानी बताते हुए कहा, 'मैं और मेरा दोस्त एक फिल्म की शूटिंग के लिए मॉरीशस गए थे. वहां की एक नाईट मार्किट से उनके दोस्त ने अपने लिए 'सीरियल किसर' टैग वाली एक टी.शर्ट खरीदी थी. उस टी.शर्ट को देखते ही इमरान को ख्याल आया की वहीं एकमात्र व्यक्ति हैं जो इस टी.शर्ट को पहन सकते हैं.'
एक्टर ने आगे बताया कि जब उनके दोस्त सो गए तो वह चुपके से उनके कमरे में गए और उनके सूटकेस से वह टी-शर्ट ले ली. जिसके बाद उस टी-शर्ट को एक्टर ने 'जवानी दीवानी' गाने में पहना और यहीं से शुरू हुआ 'सीरियल किसर' का लेबल. इमरान का कहना है उन्हें आज भी वह टी-शर्ट पहनने का पछतावा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में इमरान 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ खलनायक की भूमिका नजर आएं थे. एक्टर जल्द 'गुडाचारी' 2 से अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए भी तैयार हैं.
ये भी देखें - Kiara Advani ने खुद को बताया डाउन टू अर्थ पर्सन, करियर के पीक पर शादी करने के लिए हुईं थी ट्रोल