Mahesh Bhatt gave this advice to Emraan Hashmi: एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपकमिंग वेब सीरीज 'शोटाइम' को प्रमोशन में बिजी हैं. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बेटे अयान को लेकर बात की. इमरान ने बताया कि साल बेटे अयान के कैंसर के बाद वह किस कदर टूट गए थे और उस मुश्किल की घड़ी में महेश भट्ट की सलाह उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस करने में मददगार साबित हुई.
रेडियो नशा के साथ बातचीत में इमरान ने कहा उस वक्त महेश ने कहा था 'लोग तुम्हारे दर्द को समझेंगे, तुम्हारी मदद करेंगे लेकिन उन्होंने तुम पर पैसा लगाया है. इसलिए सभी प्रोड्यूसर्स को कॉल करो और उनसे वादा करो कि तुम उनके सारे प्रोजेक्ट्स कम्प्लीट करोगे. अगर वे मदद करने और स्थिति को समझने के लिए तैयार हैं, वे अपने इन्वेस्टमेंट को लेकर परेशान रहेंगे और दुनिया इसी हिसाब से चलती है.'
इमरान हाशमी ने बताया कि महेश भट्ट की सलाह के बाद उन्होंने सभी प्रोड्यूसर्स से बात की और उनसे डेढ़ महीने का वक्त मांगा, ताकि वह बेटे के इलाज के लिए कनाडा जा सके. कनाडा में 7 महीनों तक बेटे का इलाज चला और एक्टर को कमिटमेंट पूरा करने के लिए डेढ़ महीने में ही लौटना पड़ा था.
एक्टर ने कहा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था. 2014 में इमरान के बेटे अयान को फर्स्ट स्टेज का कैंसर हो गया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही बेव सीरीज 'शोटाइम' में नजर आएंगे. जिसमें वो एक फिल्म निर्माता की भूमिका निभाते दिखेंगे. इसके अलावा इमरान, आदि विशेष की 'जी2'से अपना तेलुगु डेब्यू करने के लिए भी तैयार है.
ये भी देखें : WPL 2024 के ऑपनिंग सेरेमनी में 'Jhoome Jo Pathaan' पर थिरकेंगे Shah Rukh Khan, रिहर्सल वीडियो हुआ वायरल