इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) के सीजन 4 में ऐश्वर्या राय और मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद एक्टर काफी मुसीबत में थे. शो में रैपिड राउन्ड के दौरान इमरान ने ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)और मल्लिका शेरावत को प्लास्टिक बताया था. इमरान का यह कमेंट उन पर बहुत भारी पड़ा था.
अब करीब 10 साल बाद एक्टर ने इस विवादित टिप्पणी पर रिएक्शन दिया है. जूम को दिए इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि आपने करण के शो में जाना क्यों बंद कर दिया?. जिसके जवाब में इमरान ने कहा, 'इसे संभालना बहुत मुश्किल है. अगर मैं करण के शो में दूसरी बार गया तो सब कुछ बर्बाद कर दूंगा.'
इमरान का कहना है कि, 'मुझे लगता है कि शायद इस बार मैं रैपिड फायर में और खतरनाक जवाब दूं. लेकिन मैं बता दूं कि मेरे मन में ऐश्वर्या और मल्लिका को कोई भी नेगेटिव ख्याल नहीं है, बस उस वक़्त मैं हैंपर जीतना चाहता था और ऐसा हो गया.'
बता दें, साल 2004 में इमरान को अपने इस कमेंट के लिए ऐश्वर्या से माफी मांगनी पड़ी थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में इमरान 'टाइगर 3' में नजर आए हैं.
ये भी देखें : Sunny Leone वाराणसी की गंगा आरती में हुई शामिल, साथ नजर आए पूर्व आईएएस अधिकारी और एक्टर Abhishek Singh