निर्देशक सुजीत की अपकमिंग फिल्म 'ओजी' (OG) के निर्माताओं ने इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) का फर्स्ट लुक शेयर किया है. 24 मार्च को इमरान अपना 45वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं 'ओजी' से उनके फर्स्ट लुक ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है.
इमरान ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'घंभीरा सुना है तू बम्बई आ रहा है..... वादा करता हूं हम दोनों में से किसी एक का जरूर कटेगा.' पोस्टर में इमरान के लुक के साथ उनकी भूमिका का नाम भी लिखा है ओम भाऊ. जिससे साफ़ है की फिल्म में एक्टर ओम भाऊ गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे. पोस्टर में इमरान सिगार जलाते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म में साउथ स्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं. इमरान के फर्स्ट लुक ने फैंस को काफी एक्ससाइटेड कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने भी पोस्टर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. इमरान पहली बार पवन कल्याण के साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगे.
'ओजी' इमरान की तेलुगु सिनेमा में पहली फिल्म होगी. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है और इसमें प्रियंका अरुल मोहन, अर्जुन दास, प्रकाश राज, सुभलेखा सुधाकर, श्रिया रेड्डी, हरीश उथमन, तेज सप्रू, अभिमन्यु सिंह और अजय घोष भी हैं। फिल्म का संगीत थमन एस ने तैयार किया है और फिल्म इस साल सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Shahrukh Khan और Preity Zinta को देखकर फैंस को आई 'Veer-Zaara' की याद