Emraan Hashmi On Nepostism: एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'शो टाइम'को लेकर सुर्खियों में हैं. हालही में एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान नेपोटिज्म को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने नेपोटिज्म के विरोध में बोलने वालों की क्लास लगाई है और कहा है कि लोग एक ट्रेंड समझकर इस बहस में पड़ जाते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने कहा कि 'लोगों ने इसे देखा और जल्द ही यह एक ऐसी चीज बन गई जो ट्रेंड में आ गई. लोग इसमें कूद पड़े, उन्होंने अपनी राय दी जबकि शायद यह उनकी अपनी राय भी नहीं थी. उन्होंने देखा कि वहां माहौल में क्या था और उसमें कूदना शुरू कर दिया.'
इमरान हाशमी, जो खुद एक फिल्मी बैकग्राउंड से आते हैं, उन्होंने नेपोटिज्म पर बात करते हुए माना कि वाकई में बाहरी लोगों के लिए फिल्म ऑफिस में एंट्री कर पाना भी काफी मुश्किल होता है.
एक्टर ने आगे कहा कि 'ऑडिशन तो भूल जाइये, उन्हें असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ मीटिंग तक नहीं मिलती है. यह मुश्किल है, लेकिन नामुमकिन नहीं. ये ध्यान देना चाहिए कि इसका विरोध करना अच्छी बात है, लेकिन एक हद के बाद विरोध एक बैसाखी, एक बहाना बन जाता है.'
इमरान ने ये भी कहा कि 'नेपोटिज्म कभी नहीं जाने वाला है. आपके पास ऐसे लोग होंगे जो अपने ही गोत्र के लोगों को आगे बढ़ाना चाहेंगे. वे एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे, यह हमारे डीएनए में बसा हुआ है. लेकिन यह एक ऐसी इंडस्ट्री है जहां हम एक साथ रह सकते हैं.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान हाशमी जल्द ही अपकमिंग वेब सीरीज 'शोटाइम'. इसमें दिखाया गया है कि करोड़ों-अरबों की इस इंडस्ट्री में कैमरे के पीछे आखिर क्या कुछ चलता है? सीरीज में नेपोटिज्म सेलेकर पावर की लड़ाई तक कई संवेदनशील मुद्दों पर बात की गई है.
मिहिर देसाई और अर्चित कुमार के डायरेक्शन में बनी ये सीरीज 8 मार्च को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज के लिए तैयार है.
ये भी देखिए: Anushka Sharma और Virat Kohli के घर गूंजी किलकारी, कपल ने रखा बेटे का ये नाम...