एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने इंडियन एक्स्प्रेस के साथ बातचीत में खुलासा किया कि, 'कुछ साल पहले जब उनके बेटे अयान हाशमी (Ayaan Hashmi) कैंसर से जूझ रहे थे, तो उनके 'सेल्फी' के को-स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) उन्हें फोन करने वाले पहले व्यक्ति थे. बता दें, बीते रविवार को मुंबई में फिल्म 'सेल्फी' (Selfie) का ट्रेलर लॉन्च इवेंट था. जिसमें इमरान और अक्षय मौजूद थे.
सिर्फ इतना ही नहीं इमरान ने अक्षय के बारें में बात करते हुए बताया कि, 'मैंने एक शुभचिंतक के रूप में उनकी बातों को माना. मुझे पिछले कुछ सालों में उन्हें जानने का मौका सौभाग्य मिला. इमरान ने आगे कहा, 'जब मेरे बेटे के साथ कोई स्वास्थ्य समस्या हुई तो वह मेरे लिए और मेरे परिवार के लिए वहां मौजूद रहे.
इमरान ने आगे कहा, 'मैं उन्हें अच्छे तरह से नहीं जनता था लेकिन आपके अच्छे समय में आपके आस-पास बहुत सारे लोग रहते हैं लेकिन जो आपके साथ मुसीबत में खड़ा होते हैं वो लोग फ़रिश्ते होते हैं.' इमरान ने दिसंबर 2006 में परवीन शाहनी से शादी की और फरवरी 2010 में अयान का स्वागत किया. लगभग चार साल बाद 15 जनवरी 2014 को अयान को कैंसर का पता चला. हालांकि लंबे इलाज के बाद जनवरी 2019 में अयान कैंसर फ्री हो गए.
ये भी देखें : Athiya Shetty-KL Rahul wedding: खंडाला फार्महाउस में शुरु हुए फंक्शन, करीब 70 लोग गेस्ट लिस्ट में शामिल
राज मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय और इमरान को पहली बार पर्दे साथ नजर आएंगे. फिल्म में नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी नजर आएंगी. वहीं कल जारी हुए तीन मिनट के ट्रेलर में इमरान एक आरटीओ अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो अपने पसंदीदा एक्टर विजय (अक्षय कुमार ) के साथ एक सेल्फी लेना चाहता है.