बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) इन दिनों 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान इस फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. जिनका काम दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. अब हाल ही में उन्होंने बताया कि आखिर वह पार्टियों में देर तक क्यों नहीं रुकते. सिर्फ इतना ही नहीं एक्टर किसी फिल्म स्क्रीनिंग पर भी जाने से बचते हैं.
2 नवंबर को शाहरुख़ खान ने एक ग्रैंड पार्टी के साथ अपना 56वां जन्मदिन मनाया था. एक्टर की बर्थडे पार्टी में कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए. जिनमें से एक इमरान हाशमी भी थे. अब 'जूम एंटरटेनमेंट' को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए इमराम ने कहा, 'मैं उस पार्टी में 12 बजे तक ही रुका था क्योंकि मैं सुबह 6:30, 7 बजे तक उठ जाता हूं. मैं पार्टी एनिमल नहीं हूं और न ही शराब पीता हूं. यही सबसे बड़ी समस्या है...'
इमरान किसी भी फिल्म की स्क्रीनिंग में भी नहीं जाते क्योंकि स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद फिल्म की तारीफ भी करनी पड़ती है और फिल्म अच्छी न लगे तो वह तारीफ करना पसंद नहीं करते..इसलिए एक्टर का कहना है कि, 'मैं घर में या थिएटर में फिल्में देख लेता हूं.'