बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता कोविड पॉजिटिव हो गईं हैं. बीएमसी ने फिलहाल लारा की पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया है. रिपोर्ट्स की माने तो, बीएमसी ने लारा दत्ता के घर के बाहर माइक्रो कंटेनमेंट जोन का पोस्टर लगा दिया है. हालांकि, अब तक लारा ने अपनी हेल्थ का कोई अपडेट नहीं दिया है.
डायरेक्टर एसएस राजामौली की 'आरआरआर' को बॉक्स ऑफिस पर ऑडियंस से शानदार प्रतिक्रिया मिली. विदेशों में भी फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कथित तौर पर फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं.
बी टाउन की स्टार जोड़ी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ हाल ही में देर रात पार्टी करने के लिए निकले. इस दौरान इस कपल की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. विक्की और कैटरीना फरहान अख्तर के घर पर पार्टी करने के लिए पहुंचे थे. दोनों साथ में बेहद क्यूट लग रहे थे.
हाल ही में सोनम कपूर ने अपनी ‘पसंदीदा अभिनेत्री’ रानी मुखर्जी से मुलाकात की. दोनों 20 साल की दोस्ती का जश्न मना रहे हैं. तस्वीरों में सोनम ने सफेद रंग का टॉप पहना हुआ है. वहीं रानी ब्लू सैटिन टॉप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बता दें हाल ही में सोनम ने सोशल मीडिया पर बताया की वो जल्द मां बनने वाली है.
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. अब इस फिल्म का पहला गाना 'दफा कर' रिलीज हो गया है. जबरदस्त सेट और शानदार बैकग्राउंड में टाइगर और तारा सुतारिया की केमेस्ट्री लाजबाव लग रही है. टाइगर के डांस मूव्स देखने लायक है.
बॉलीवुड की लीजेंड एक्ट्रेस मीना कुमारी पर फिल्म बनने वाली है. ये फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बनाई जाएगी। लेकिन फिल्म में मीना कुमारी का रोल कौन करेगा, इस बारे में भी चर्चा हो रही थी. इस बीच खबर है कि कृति सेनन, मीना कुमारी की बायोपिक में नजर आने वाली हैं. हालांकि, इस पर कृति की तरफ से अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है.