बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ किसी ने फ्राड कर दिया है. इसकी पूरी जानकारी राजकुमार ने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है. राजकुमार राव ने ट्विटर पर फ्रॉड अलर्ट की जानकारी देते हुए लिखा ‘मेरे पैन कार्ड का मिसयूज करके किसी ने 2500 रुपए का छोटा सा लोन मेरे नाम पर लिया है. इसकी वजह से मेरा सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा. इस पोस्ट को सिबिल ऑफिशियल को टैग करके एक्टर ने आगे लिखा ‘कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाए’.
आर्यन खान केस में NCB के गवाह प्रभाकर सेल की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हार्ट अटैक से प्रभाकर सेल की मौत हुई है. आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद प्रभाकर सेल चर्चा में आया था, और एनसीबी पर गंभीर आरोप लगाए थे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में एनसीबी के गवाह प्रभाकर सेल का निधन कल हुआ है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा ने पति विराट के साथ कई सिज्लिंग और रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों ब्लैक काउच पर बैठे हाई फैशन लुक में नजर आ रहे हैं. अनुष्का ने फैंस के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें से एक तस्वीर में पति विराट कोहली अपनी खूबसूरत पत्नी को एक नजर निहारते दिख रहे हैं. जहां अनुष्का शर्मा फेदर गाउन में मिनिमल मेकअप के साथ नजर आ रही हैं. तो वहीं विराट कोहली ऑल ब्लैक लुक में काफी हैंडसम दिख रहे हैं.
किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की फैंटसी एक्शन 3डी एडवेंचर ‘विक्रांत रोणा’ (Vikrant Rona) का टीजर रिलीज हो गया है. अलग अलग भाषाओं में रिलीज किए गए फिल्म के टीजर को चार बड़े सुपरस्टार्स ने लॉन्च किया. सलमान खान (Salman Khan), चिरंजीवी (Chiranjeevi), मोहनलाल (Mohanlal) और सिम्बू ने फिल्म के टीजर को हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल में लॉन्च किया. टीजर में बादशाह किच्चा सुदीप 'विक्रांत रोणा' उर्फ द लॉर्ड ऑफ़ द डार्क के रूप में नजर आ रहे हैं.ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें - Kichcha Sudeep की फिल्म Vikrant Rona की रिलीज का ऐलान, Salman Khan ने लॉन्च किया टीजर
हॉलिवुड के मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स ऐंड साइंसेज की मेंबरशिप से इस्तीफा दे दिया है. बता दें ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 में विल स्मिथ का थप्पड़ कांड इन दिनों चर्चा में है. उन्होंने सेरेमनी के दौरान सबके सामने कॉमेडियन और ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर थप्पड़ मार दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. हालांकि, इस घटना के बाद विल स्मिथ ने माफी भी मांग ली थी, लेकिन अब उन्होंने ये बड़ा कदम उठाया है.
बॉलीवुड के सिंघमअजय देवगन ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है. अजय देवगन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. अजय ने 1991 में फिल्म फूल और कांटे से डेब्यू किया था. जब से अजय देवगन ने इंडस्ट्री में कदम रखा है उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. अजय ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक नायाब फिल्में दी हैं.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज अपना 41 वा जन्मदिन मना रहे हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) छोटे पर्दे की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक हैं. वो अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' की वजह के काफी मशहूर हैं. अपनी गजब की कॉमिक टाइमिंग और सेंस ऑफ ह्यूमर से वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन सभी को हंसाने वाले इस शख्स की जिंदगी की दास्तां कई उतार-चढ़ाव से भरी है.