एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (Film RRR) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म फैंस को कितनी पसंद आ रही है इसका अंदाजा फिल्म की कमाई से लगाया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीन दिन में 300 करोड़ क्लब में एंट्री लेते हुए 301 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन किया है
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स(94th Academy Awards) यानी ऑस्कर का आयोजन रविवार 27 मार्च को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में हुए. एक्टेस जैसिका चैस्टेन (Jessica Chastain) को फिल्म The Eyes of Tammy Faye के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है. वहीं फिल्म King Richard के लिए विल स्मिथ (Will Smith ) को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी में सम्मान मिला. बेस्ट एक्टर का खिताब पाते ही विल स्मिथ भावुक नजर हो गए. अवॉर्ड मिलने पर उन्होंने तहेदिल से सबका शुक्रिया अदा किया.
Oscars 2022 के मंच से लड़ाई की तस्वीर सामने आई है. मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Hollywood Actor Will Smith) ने प्रजेंटर क्रिस रॉक (Presenter Chris Rock) को मुक्का जड़ दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की वाइफ के बालों पर कमेंट किया था. इसी पर विल स्मिथ आगबबूला हो गए. वह उठकर मंच पर गए और फिर क्रिस रॉक को मुक्का मारा.
बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी पहली बायोपिक में ‘शेर सिंह राणा’ (Sher Singh Rana) की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. विनोद भानुशाली (Vinod Bhanushali) द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन नारायण सिंह (Narayana Singh) करेंगे. शेर सिंह राणा एक धारदार थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक अनरियल व्यक्ति की वास्तविक कहानी को दर्शाया जाएगा, जो एक कट्टर राजपूत थे. शेर सिंह राणा ने भारत के 800 साल पुराने गौरव पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) के अवशेषों को भारत वापस लाने के लिए सबसे खतरनाक यात्रा शुरू की थी.
ये भी देखें - विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files का बॉक्स ऑफिस कमाल, 262.75 करोड़ के पास पहुंचा कलेक्शन
लॉकअप में कंगना रनौत की जेल से करणवीर बोहरा नॉक आउट हो गए हैं. करणवीर को जाता देख घर का हर एक सदस्य फूट-फूट कर रोता नजर आया. मुनव्वर से लेकर अंजलि और शिवम तक कोने में रोते देखे गए. ऐसे में अपने सभी दोस्तों और दुश्मनों को गले लगा कर घर से बाहर निकलने से पहले करणवीर ने सबका हौसला बढ़ाया और अच्छा गेम खेलने की हिदायत दी.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल माने जाते हैं. इस कपल की एक झलक देखने क लिए फैंस बेताब रहते हैं. बी-टाउन के इस हॉट कपल को एयरपोर्ट पर एक दूसरे का हाथ थामें देखा गया. विक्की ने अपनी लेडी लव कैट का हाथ जिस शिद्दत से पकड़ा था उससे ये साफ जाहिर है कि वो अपनी वाइफ को लेकर कितने प्रोटेक्टिव हैं.
अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ऑडियंस के दिलों को छू गई है. ऐसे में रिलीज के 18 दिन बाद भी फिल्म का क्रेज बना हुआ है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. इसी के चलते फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 250 करोड़ के पार जा पहुंचा है. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ने अबतक 262.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.