Ent Wrap: एसएस राजामौली से नाराज हैं आलिया भट्ट? विल स्मिथ ने मांगी माफी ? देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें

Updated : Mar 29, 2022 19:49
|
Editorji News Desk

बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) की सक्सेस को लेकर फिल्म की स्टार कास्ट सोशल मीडिया पर फैंस को शुक्रिया कहते नहीं थक रही है. ‘फिल्म को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है. इस फिल्म में सुपरस्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन  जैसे बड़े स्टार्स ने काम किया है  आलिया भट्ट ने फिल्म 'आरआरआर' के साथ साउथ मूवी में अपनी शुरुआत की. मगर इस बीच खबरें है कि आलिया 'आरआरआर' के फाइनल कट में स्क्रीन पर दिए गए अपने छोटे रोल से खुश नहीं हैं.एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम फीड से 'आरआरआर' से संबंधित पोस्ट हटा दिए हैं.  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट फिल्म ‘आरआरआर’ के डायरेक्टर एसएस राजामौली से भी खफा हैं. 

डायरेक्टर व‍िवेक अग्न‍िहोत्री की फ‍िल्म द कश्मीर फाइल्स ने दो हफ्तों से बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाल कर रखा है. तीसरे हफ्ते भी फिल्म का कलेक्शन स्पीड कम नहीं हुआ. 18वें दिन कश्मीर फाइल्स ने भारत में 3.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इससे पहले 17वें दिन यानी रव‍िवार को फिल्म ने 8.75 करोड़ का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन किया था. दोनों दिनों की कमाई में 5.65 करोड़ का बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ कश्मीर फाइल्स ने 18वें दिन 231.28 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. कलेक्शन में ग‍िरावट के बावजूद फिल्म का ओवर ऑल कलेक्शन शानदार है.

ये भी देखें - Junior NTR ने टीम RRR का किया शुक्रिया, थैंक्यू लेटर लिख कर कही ये बात

साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर किच्चा सुदीप एक बार फिर से पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. वहीं अब एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसको लेकर फैंस में खुशी देखने को मिल रही है. दरअसल, किच्चा सुदीप की फिल्म 'विक्रांत रोना'  का टीजर 2 अप्रैल को  जारी किया जाएगा और फिल्म 'विक्रांत रोना' कन्नड़ भाषा एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है.  बता दें  फिल्म 'विक्रांत रोना' का डायरेक्शन अनूप भंडारी ने किया है. 

कन्नड़ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) का ट्रेलर का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रविवार को रिलीज होने के बाद से ही ट्रेलर सुर्खियों में है. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म के ट्रेलर ने 24 घंटे में 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज को पार कर लिया है. इतना ही नहीं फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel)ने ये दावा किया है कि, ऐसा पहली बार है, जब किसी बॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर ने महज 24 घंटे में 109 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हों. केजीएफ चैप्टर 2 को 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

'द कपिल शर्मा शो' के बंद होने की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.वहीं इस बीच अब ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि कपिल शर्मा शो की कॉमेडियन सुमोना चक्रवर्ती कॉमेडी शो छोड़ रही हैं. जी हां. सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा का साथ छोड़कर एक नए टीवी शो का हाथ पकड़ रही हैं.सुमोना चक्रवर्ती के कॉमेडी शो से बाहर होने की खबरों के पीछे का कारण उनका नया शो माना जा रहा है. हाल ही में सुमोना के नए शो का प्रोमो रिलीज हुआ है. इसी के बाद से सुमोना के कपिल शर्मा शो छोड़ने की चर्चाएं सोशल मीडिया पर तेज हो गई हैं. सुमोना अब एक बंगाली टीवी शो में नजर आने वाली हैं. 

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) की शूटिंग पूरी हो गई है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वाराणसी की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को इसकी जानकारी दी. तस्वीरों में आलिया और रणबीर के साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो में वो पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं.

ऑस्कर 2022 (Oscar Award 2022) समारोह में क्रिस रॉक (Chris Rock) को सबके सामने घूंसा मारने के बाद अब विल स्मिथ (Will Smith) ने सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगी है. स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफीनामा जारी किया. बता दें समारोह के दौरान विल स्मिथ (Will Smith) उस वक्त गुस्से में आ गए थे , जब क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट के बालों पर कमेंट कर दिया. स्मिथ को गुस्सा आ गया वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस रॉक के मुंह पर मुक्का जड़ दिया.

Alia BhattSumona ChakravartiThe Kashmir filesRRR

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब