Ent Wrap: वरुण धवन-जान्हवी कपूर मचाएंगे 'बवाल', हुड़दंग का ट्रेलर रिलीज, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें

Updated : Mar 30, 2022 16:49
|
Editorji News Desk

फिल्म अभिनेता विक्की कौशल के भाई सन्नी कौशल और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा पहली बार  साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. दोनों जल्द ही निखिल नागेश भट्ट की फिल्म 'हुड़दंग' में नज़र आएंगे. इसी बीच फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. 2 मिनट 59 सेकेंड के सन्नी और नुसरत का इश्क भी है और आरक्षण का मुद्दा भी. ये फिल्म 8 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर 'बेबी डॉल' फेम सिंगर कनिका कपूर चर्चा में बनी हुईं हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि कनिका अब शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. कनिका को लेकर ऐसी खबर है कि वो एनआरआई गौतम के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब तक दोनों की शादी की खबरें तो आ ही रही थीं, लेकिन अब डेट को लेकर भी अपडेट आ गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो  कनिका और गौतम 20 मई 2022 को शादी करने जा रहे हैं. हालांकि अभी तक कनिका की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

ऐक्टर वरुण धवन ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है. वरुण की नई फिल्म का नाम है 'बवाल'. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और नेशनल अवॉर्ड विनिंग निर्देशक नितेश तिवारी लेकर आ रहे हैं. वरुण धवन की 'बवाल' की रिलीज डेट  के साथ साथ ऐक्ट्रेस का भी ऐलान हो चुका है. पहली बार वरुण धवन के साथ फैंस को जान्हवी कपूर की जोड़ी देखने को मिलेगी.

ये भी देखें - Samantha Ruth Prabhu ने किया ऐसा वर्कआउट कि Arjun Kapoor के छूटे पसीने

बॉक्स ऑफ‍िस पर डंका बजाने के बाद अब तीसरे हफ्ते द कश्मीर फाइल्स ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. फिल्म ने तीसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.50 करोड़, शन‍िवार को 7.60 करोड़, रव‍िवार को 8.75 करोड़, सोमवार को 3.10 करोड़ और मंगलवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म ने भारत में 19वें दिन तक 234.03 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. 

संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy) के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एनिमल' (Animal) में अब एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एंट्री हो गई है. पहले फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और परिणीति चोपड़ा एक साथ नजर आने वाले थे, लेकिन फिर परिणीति फिल्म से बाहर हो गईं. अब खबर आ रही है कि रश्मिका को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया है.

साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनने वाली अपनी दूसरी पैन इंडिया फिल्म ‘जन गण मन’ (JGM) का ऐलान कर दिया है. मंगलवार को पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) और देवरकोंडा ने एक ग्रैंड इंवेंट में अपनी अगली फिल्म अनाउंसमेंट किया. अपनी दूसरी पैन इंडिया फिल्म 'जेजीएम' के लॉन्चिंग इवेंट पर विजय देवरकोंडा एकदम डैशिंग नजर आए.

एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने स्पेन में फिल्म 'पठान' के  शेड्यूल को पूरा कर लिया है. शेड्यूल पूरा होने के बाद किंग खान ने सेट पर फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई. फैंस के साथ एक्टर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में शाहरूख खान पठान लुक में नजर आ रहे हैं.तस्वीरों में दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं. एक्टर की इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

Varun DhawanNushratt BharucchaJahnvi kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब