Esha Deol, husband Bharat Takhtani confirm separation after 11 years of marriage: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी ने शादी के 11 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा देओल ने खुद इस बात की पुष्टी की है.
ईशा और भरत ने दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, 'हमनेआपसी सहमति सेअलग होनेका फैसला लिया है. हमारी जिंदगी में होने वाला यह बदलाव हमारे दोनों बच्चों के लिए अच्छा रहेगा.' साथ ही उन्होंने कहा कि 'आप हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखें.'
हालांकि ईशा या भरत ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है.
ईशा-भरत कुछ समय पहले तक परफेक्ट कपल गोल्स देते नजर आते थे लेकिन काफी समय से दोनों एक साथ दिखाई नहीं दिए.यहां तक कि हेमा मालिनी के बर्थडे बैश में भी भरत नहीं आए थे.
ईशा ने 2012 में बिजनेसमैन भरत से शादी की थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली थी. कपल की दो बेटियां राध्या और मियारा भी हैं. शादी के बाद ईशा को'मांजा' जैसी एकाध तेलुगु फिल्म में देखा गया.अपनी बेटियों के जन्म के बाद ईशा पूरा वक्त बेटियों के साथ बिता रही थीं.
ये भी देखें : 'Fighter' को IAF अधिकारी ने भेजा कानूनी नोटिस, Hrithik Roshan और Deepika Padukone के Kiss पर बवाल