Esha Deol Responds To Ameesha Patel's Allegations Of Star Kids Snatching Roles: एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में एक्ट्रेस अमीषा पटेल के उस दावे को गलत बताया है जिसमें गदर 2 फेम एक्ट्रेस ने कहा था कि स्टार किड्स ने उनके रोल छीन लिए थे. ईशा ने इंडिया टुडे से कहा कि यह झूठ है. ईशा ने यह भी कहा कि उस वक्त हर कोई बहुत मिलनसार था. उनके मुताबिक, उस समय का माहौल वाकई में बहुत अच्छा था.
अमीषा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ईशा ने कहा, 'क्या उन्होंने ऐसा किया? मेरे विचार बहुत अलग हैं. मुझे लगता है कि हम सभी अपने-अपने हिस्से के काम में बहुत बिजी थे, जो हमें दिया गया था. उस वक्त मेरी कुछ लोगों के साथ कुछ बेहतरीन दोस्ती थी और मुझे लगता है कि मेरी जानकारी के मुताबिक किसी ने किसी की भूमिका नहीं छीनी.'
ईशा ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि हम सभी बहुत काम कर रहे थे और सभी के पास करने के लिए बहुत कुछ था. ऐसा नहीं है कि हम में से कोई भी काम के बिना बैठा था.'
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा था,'जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आई, तब मेरे साथ या तो एक्टर्स के बच्चे या प्रोड्यूसर्स के बच्चे थे, जो फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे थे. करीना कपूर, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, तुषार कपूर, एशा देओल, फरदीन खान और फिल्म फैमिली की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में एंट्री कर रही थी. तब एक दूसरे से जलन की भावना बहुत हुआ करती थी. जलन के कारण रोल छीनना ये सब बहुत होता था.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमीषा पटेल को आखिरी बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जो सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं ईशा बीते कुछ दिनों में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. ईशा का उनके पति भरत तख्तानी से 12 साल बाद तलाक हुआ है. हालांकि, अब ईशा फिल्मी दुनिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं .
ये भी देखें : Jackky Bhagnani ने 'बीवी नंबर वन' के 25 साल पूरा होने पर मनाया जश्न, पत्नी Rakul Preet पर लुटाया प्यार