एक्ट्रेस हेमा मालिनी ( Hema Malini) का 16 अक्टूबर यानी आज 74वां जन्मदिन है. एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) ने अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस के साथ एक खास फोटो शेयर की है. ईशा ने अपनी मां को बधाई दी और उन्हें गले लगाने के साथ एक किस भी दिया.
इंस्टाग्राम पर ईशा ने एक्ट्रेस और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी के साथ दो फोटो शेयर की है, जिसमें ईशा ने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो मम्मा! आप खुश और स्वस्थ्य रहें! मैं हमेशा आपके साथ हूं, लव यू.'
पहली तस्वीर में हेमा और ईशा एक साथ सोफे पर बैठी नजर आई और ईशा, अपनी मां के सिर पर किस करती दिखाई दी. इस फोटो में हेमा बिना मेकअप के नजर आ रही हैं और मुस्कुरा रही हैं. दूसरी फोटो में ईशा अपनी मां को गले लगाए दिखाई दी. ईशा ने ये हैशटैग भी जोड़ा कि जन्मदिन मुबारक हो ड्रीम गर्ल, दिन की तस्वीर, मां बेटी और हेमा को भी टैग किया.
ये भी देखें: Ayushmann Khurrana भविष्य में नहीं करना चाहते हैं रिग्रेसिव फ़िल्में, प्रोग्रेसिव फिल्मों की बताई खासियत