Esha Deol जल्द ही राजनीति में रखेंगी कदम, मां Hema Malini ने बेटी को लेकर दिया बड़ा बयान

Updated : Feb 17, 2024 16:31
|
Editorji News Desk

एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उनकी बेटियां राजनीति में आना चाहती हैं. इस पर एक्ट्रेस का जवाब बिल्कुल साफ और बेबाक था. हेमा सालों से राजनीति में सक्रिय हैं, वो अक्सर कई मुद्दों पर आवाज बुलंद करती देखी जाती हैं. 

हेमा ने कहा कि, अगर वे चाहें तो बिल्कुल आ सकती हैं. इसके बाद उन्होंने ईशा देओल (Esha Deol) के बारे में बात करते हुए कहा कि, ईशा को राजनीति बहुत पसंद है और वो इसमें आना भी चाहती है. उसकी ये राजनीतिक महत्वकांक्षा बनी रही तो आने वाले साल में वो राजनीति में सक्रिय हो जाएंगी. ये खबर सुनकर ईशा के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, वो अब एक्ट्रेस को एक लीडर के तौर पर देखने को बेताब हैं. 

हेमा ने ये भी बताया कि  कैसे उनके पति धर्मेंद्र उनका सपोर्ट करते हैं? साथ ही वो कभी-कभी मथुरा भी आते हैं. हेमा ने कहा कि परिवार हर समय मेरे साथ है. धर्मेंद्र की वजह से मैं यह कर पा रही हूं. वे मुंबई में मेरे घर की देखभाल कर रहे हैं, इसलिए मैं बहुत आसानी से मथुरा आ पा रही हूं. मैं आती हूं और वापस चला जाती हूं.मैं जो कुछ भी कर रहा हूं उससे धरम जी बहुत खुश हैं, इसलिए वह मेरा समर्थन करते हैं और वह मथुरा भी आते हैं.

बता दें कि हाल में ही  ईशा देओल ने शादी के 11 साल बाद पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा की. उन्होंने भरत तख्तानी से 2012 में मुंबई में शादी की थी. उनकी दो बेटियां हैं - राध्या, जिनका जन्म 2017 में हुआ और मिराया, जिनका जन्म 2019 में हुआ. शादी के 11 साल से अधिक समय के बाद, ईशा और भरत तख्तानी ने फरवरी की शुरुआत में अलग होने की घोषणा की.

कपल ने अपने बयान में कहा, 'हमने आपसी और सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के माध्यम से, हमारे दो बच्चों का सर्वोत्तम हित और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और रहेगा. हम खुश हैं कि हमारी निजता का सम्मान किया गया है.'

ये भी देखिए: Surbhi Chandna ने शादी से पहले की बैचलर पार्टी, दोस्तों संग मचाया धमाल

Esha Deol

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब