दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते एयर पॉल्यूशन ने सभी की चिंता बढ़ा रखी है. ऐसे में दिल्ली से बिलोंग करने वाले एक्टर्स ने भी इस मुद्दे पर गंभीरता जताई है. हाल ही में एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था. एक्ट्रेस का कहना है कि वायु प्रदूषण और स्मॉग का मुद्दा सिर्फ दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह पूरे उत्तर भारत के प्रदूषण का मुद्दा है.
उन्होंने आगे कहा- सरकार और अधिकारी समय पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. ईशा ने कहा कि इसका कोई हल निकाला जाना चाहिए, यह बहुत ही गंभीर समस्या है. सिर्फ इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'यह दुखद है कि पूरे साल कोई समाधान निकालने के बजाय हमारे देश के नेता केवल प्रतिक्रिया दे रहे हैं जब सांस लेने लायक हवा नहीं बची'.
ये भी देखें : Mahima Chaudhary से Sanjay Dutt तक, बॉलीवुड के कई सितारें जीत चुके हैं कैंसर से जंग
ईशा ने कहा कि एक कलाकार होने के नाते जलवायु परिवर्तन के बारे में बातचीत शुरू करने के लिए अपनी आवाज उठाने के जिम्मेदार महसूस करती हूं. ईशा ने पराली की समस्या पर कहा कि सरकार को इसका समाधान निकालना चाहिए. पंजाब और हरियाणा के किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. हमें इसका कोई समाधान निकालना चाहिए जो किसानों के लिए भी बेहतर हो और इससे प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सके.