एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज भी जब लोगों के बीच आ जाते हैं तो लोग दिल थाम लेते है. आज के यंग स्टार्स जैसे टाइगर श्रॉफ और विद्युत जामवाल ऐसे कलाकार है जिनकी फिटनेस कमाल की है. लेकिन ऋतिक इन स्टार्स को अपने लुक और फिटनेस से टक्कर देते हैं वो भी 49 साल की उम्र में. जहां इस उम्र में लोग कम एनर्जेटिक और झुर्रियों के शिकार हो जाते हैं. लेकिन ऋतिक आज भी एक एक्टिव और हैंडसम एक्टर के रुप में दिखते हैं.
आपको बता दें कि हाल ही में ऋतिक हीरो की प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक करिज्मा XMR 210 को पेश किया है. इस दौरान एक्टर काफी हैडसम और एक्टिव लग रहे हैं.
आपकों ये भी बता दें कि ऋतिक बड़े ही दमदार रुप में फिल्म 'फाइटर' (Fighter) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का मोशन पोस्टर सामनेआ चुका है, जिसमें एक्टर यंग स्टार्स को अपने लुक से मात देते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी नजर आएंगे.
ये भी देखें: 'The Archies': Suhana Khan, अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर स्टारर फिल्म इस दिन होगी रिलीज