Nawazuddin Siddiqui's Ex-Wife Aaliya Shares 'Token Of Love' For Actor: नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी बीते काफी दिनों से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. दोनों का तलाक हो चुका है. लेकिन अलग होने के बाद हाल ही में आलिया ने जो वीडियो शेयर किया है उससे उनका नजरिया बदला-बदला सा नजर आ रहा है.
आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के 'यार का सताया हुआ है' गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. मगर वीडियो से ज्यादा कैप्शन लोगों का ध्यान खींच रहा है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस खूबसूरत गाने के लिए नवाज के लिए ढेर सारा प्यार! इस पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाई...'
आलिया को हाल ही में 'बिग बॉस ओटीटी 2' से एविक्ट किया गया था. वहीं, उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो कुछ दिनों पहले आलिया सिद्दीकी ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्हें मिस्ट्री मैन के साथ देखा गया था. ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में आलिया ने इस बात को कन्फर्म किया कि वह मूव ऑन कर चुकी हैं, और उनका यह रिलेशन दोस्ती से भी ज्यादा है.
ये भी देखें : Sana Khan Baby Boy: सना खान और अनस बने पेरेंट्स, बेटे के जन्म के बाद इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट