फिल्ममेकर और डायरेक्टर किरण राव ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'लापता लेडिज' को लेकर सुर्खियों में रही हैं. हाल में ही डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने प्राइवेट लाइफ के बारे में बात की है. उन्होंने आमिर खान से अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि, एक्टर के साथ उनकी शादी उनके माता-पिता के प्रेशर से हुई थी. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शादी से पहले दोनों एक साल तक लीव-इन में थे.
किरण राव ने कहा कि आमिर और वो शादी से पहले एक साल तक साथ रही थी और उन्हें पैरेंट्स के प्रेशर में शादी करनी पड़ी. उन्होंने ये भी कहा कि शादी से बहुत सारी अच्छी चीजें मिलती हैं. नया परिवार मिलता है. नए रिश्ते मिलते हैं और इससे सिक्योरिटी और स्टेबिलिटी की फीलिंग भी आती है.
किरण राव ने कहा- 'शादी के बाद महिलाओं पर काफी जिम्मेदारी आ जाती है जैसी कि वो घर चलाएं और परिवार को साथ रखें. यहां तक कि महिलाओं से ये अपेक्षा भी रखी जाती है कि वो पति की फैमिली को खुश रखें. इस तरह की कई एक्सपेक्टेशन महिलाओं से की जाती है जिस पर चर्चा होनी चाहिए.'
आपको बता दें कि आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. हालांकि, दोनों अभी भी साथ काम करते हैं, दोस्त हैं और अपने बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग भी कर रहे हैं. वर्कफ्रंट पर किरण फिल्म ‘लापता लेडीज’ से 13 साल बाद बतौर डायरेक्टर कमबैक किया है.
ये भी देखिए: Aditi Rao Hydari ने Caanes में 'गजगामिनी वॉक' को किया रीक्रिएट, एक्ट्रेस की अदा के दीवाने हुए फैंस