फहाद फ़ासिल (Fahad Faasil) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के एक्टिंग से बेहद प्रभावित हैं की उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में रणबीर को कंट्री का बेस्ट एक्टर बताया है.
फिल्म कंपेनियन के इंटरव्यू के दौरान जब फहाद से उनकी फिल्मों के प्रभाव और एक एक्टर के रूप में उनकी इमेज के बारे में पूछा गया? तो उन्होंने कहा, 'हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त हैं जिनके साथ वह लगातार कॉन्टैक्ट में रहते हैं, और उनका मानना है कि विक्की कौशल इस दशक की खोज हैं. राजकुमार राव भारत के अब तक के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. रणबीर कपूर वर्ल्ड के बेस्ट एक्टर्स हैं इसलिए, मुझे नहीं पता कि वे मुझमें क्या देखते हैं.'
फहाद ने हाल ही में 'आवेशम' में अपनी शानदार परफॉरमेंस के लिए खूब तारीफ बटोरी है. जीतू माधवन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म पानी से बाहर मछली पकड़ने के क्लासिक परिदृश्य के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें तीन कॉलेज छात्र खुद को मुश्किल घड़ी में उलझा हुआ पाते हैं. फिल्म में फहाद बेंगलुरु के एक सनकी डॉन की भूमिका निभा रहे हैं. वह अगली बार 'पुष्पा 2: द रूल' में नजर आएंगे.
ये भी देखें : Alia Bhatt की तारीफ में बोलीं सास Neetu Kapoor, बहु आलिया की तस्वीर शेयर कर लिखा - शानदार