साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर फहाद फाज़िल 41 की उम्र में ADHD से ग्रसित हो गए हैं. ये एक न्यूरोडेवलेपमेंटल डिसोर्डर है, जिसके तहत दिमाग का फोकस और इमोशंस से कंट्रोल खत्म होने लगता है. बच्चों में ये कॉमन होता है, लेकिन बड़ों के लिए यह खतरनाक मानी जाती है और इससे इंसान ज्यादा गुस्सैल और मनमर्जी से काम करने वाला बन जाता है. हाल में ही एक्टर ने अपनी इस बीमारी को लेकर बात की है.
फहाद फाज़िल ने रविवार को पास के केरल के कोठामंगलम में 'पीस वैली चिल्ड्रन विलेज' का उद्घाटन में पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि, 'जब उन्होंने डॉक्टर से पूछा था कि क्या एडीएचडी का इलाज करना आसान है? तो इस पर डॉक्टर ने कहा कि अगर कम उम्र में इसका पता चल जाए तो इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है. मुझे 41 की उम्र में एडीएचडी हुआ और मैं ठीक हो रहा हूं.'
ये बातें उन्होंने 'आवेशम' की सफलता पर की है. आवेशम को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने खूब सराहा है. फिल्म की सिनैमेटोग्राफी, एक्शन सींस, बीजीएम की भी खूब तारीफें हुईं. फिल्म की सिनैमेटोग्राफी, एक्शन सींस, बीजीएम सब हिट है. आवेशम के डायरेक्ट जीतू माधवन हैं और उन्होंने ही फिल्म को लिखा है. जीतू ने मोहनलाल स्टारर मलयालम फिल्म फ्रेंचाइजी 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' भी बनाई है.
बता दें कि फहाद फाज़िल, फिर से अल्लु अर्जुन-रश्मिका मंदाना स्टारर 'पुष्पा 2' में नजर आएंगे, जिसमें एक बार फिर उनका वर्दी में रौबदार अंदाज देखने को मिलेगा. इसके अलावा एक्टर रजनीकांत स्टारर 'वेट्टैयान' में लीड रोल में दिखाई देंगे. इसे टीजे ग्नानवेल ने लिखा और डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन, राणा दुग्गुबाती और मंजू वारियर भी लीड रोल में होंगे.
ये भी देखिए: Divya Agarwal ने तलाक की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, कहा -'मेरा पति मेरे साथ में...'