Faizan Khan: दिल्ली शहर से मुंबई की चमचमाती बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाले एक्टर फ़ैज़ान ख़ान (Faizan Khan) की राह तो लम्बी थी लेकिन वो इसे तय करने से पीछे नहीं हटे. 2013 में दिल्ली के थिएटर से अपनी एक्टिंग जर्नी शुरु करने वाले फ़ैज़ान ने फिल्म 'IB71' से हिंदी सिनेमा में दमदार डेब्यू किया है. किरदार को बख़ूबी निभाने और कश्मीरी लहजे को अच्छे से पकड़ने के लिए फ़ैज़ान सबसे वाहवाही लूट रहे हैं.
फ़ैज़ान खान कश्मीरी हाईजैकर के रोल में आए नजर
इस फिल्म में फ़ैज़ान एक कश्मीरी हाईजैकर के रोल में नजर आए हैं. यह फिल्म 1971 में हाशिम कुरैशी और अशरफ़ कुरैशी द्वारा भारतीय विमान गंगा के हाईजैक की घटना पर आधारित है.
बेहतरीन एक्टिंग से जीता लोगों का दिल
फिल्म में अनुपम खेर और विद्युत जामवाल की बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों का दिल जीता है. साथ ही बताते चलें कि विद्युत द्वारा प्रोड्यूस की गई यह उनकी पहली फ़िल्म है. इस फिल्म को लोगों का पॉजिटिव रिसपॉन्स मिला है. फ़ैज़ान का विद्युत् के साथ काम करने का अनुभव भी काफ़ी अच्छा रहा है , वह बताते हैं कि विद्युत् बहुत ही सरल और सहज व्यक्ति हैं, सेट पर उन्हें छोटे भाई जैसा ट्रीट करते थे, जिससे फ़ैज़ान को अपनी प्रतिभा खुलकर दिखाने का आत्मविश्वास मिला. वह विद्युत् के साथ एक एक्शन सीन में भी नज़र आए.
फ़ैज़ान खान को एक्टिंग के आलावा लिखने का भी शौक
फ़ैज़ान की कलात्मक प्रतिभा की बात करें तो वह एक्टिंग के आलावा लिखने का भी शौक रखते है, यानी वह एक प्रतिभाशाली लेखक भी हैं और दो किताबें लिख चुके हैं- हिंदयुग्म प्रकाशन द्वारा प्रकाशित एक कविता संग्रह 'रंगों में बेरंग' और रेडग्रेब प्रकाशन द्वारा प्रकाशित एक कहानी संग्रह 'बंदर'.
ये भी देखें: Vaibhavi Upadhyaya Death: वैभवी के मंगेतर ने उनके साथ यादें ताजा करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट