सलमान खान (Salman Khan) ने सोमवार को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि वह और उनका प्रोडक्शन 'सलमान खान फिल्म्स' किने सी तीसरी पार्टी के साथ नहीं जुड़े है.
एक्टर ने फर्जी कास्टिंग कॉल के चलते अपने इंस्टा हैंडल पर एक नोट शेयर किया है. सिर्फ इतना ही है सलमान का दावा है कि वह उनका नाम और उनकी कंपनी के नाम से फ़र्ज़ी कास्टिंग करने वाले गिरोह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.
सलमान ने अपने नोट में लिखा, 'यह स्पष्ट करना है कि न तो मिस्टर सलमान खान और न ही सलमान खान फिल्म्स प्रोडक्शन वर्तमान में किसी भी फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं. हमने अपनी भविष्य की किसी भी फिल्म के लिए किसी कास्टिंग एजेंट को काम पर नहीं रखा है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आपको किसी तीसरी पार्टी से ईमेल और मैसेज आता है तो उस पर भरोसा न करें, अगर कोई भी तीसरा पक्ष गलत तरीके से मिस्टर खान या एसकेएफ के नाम का गलत इस्तेमाल करता पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में सलमान 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे.
ये भी देखें : Mumbai : गोरेगांव के टीवी सेट पर पहुंचा तेंदुआ, 300 लोगों के बीच मची अफरा-तफरी