फाल्गुनी पाठक किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, उन्हें प्यार से 'डांडिया क्वीन' भी कहा जाता है और एक बार फिर, नवरात्रि से पहले वह अपने नए गाने के साथ वापस आ गई हैं. जहां फाल्गुनी नए गाने को लेकर एक्साइटेड है, वहीं सिंगर नेहा कक्कड़ से कुछ नाराज भी नजर आ रही हैं. जिसके बारे में पिंकविला से फाल्गुनी ने बात की है.
दरअसल सिंगर फाल्गुनी पाठक के पुराने गाने 'मैंने पायल है छनकाई.. ओ सजना' का नेहा कक्कड़ ने रिमिक्स वर्जन बनाया है, जिसमें प्रियांक शर्मा और धनश्री वर्मा और नेहा खुद स्क्रीन पर दिखाई देती हैं. नेहा कक्कड़ को 'ओ सजना' टाइटल गाने के रिमिक्स पर नेटिज़न्स से अच्छा रिएक्शन नहीं मिला है. फाल्गुनी पाठक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दर्शकों के रिएक्शन्स को शेयर किया है. जिसमें लिखा था, , 'ओल्ड इज गोल्ड. फाल्गुनी पाठक को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता हैं. वो नगीना हैं'. एक ने लिखा, 'उनके गाने को बर्बाद मत करों' ,' दूसरे यूजर ने विनती की है कि 'उनकी बचपन की यादों को बर्बाद मत करो'. एक ने फाल्गुनी पाठक से नेहा कक्कड़ पर मुकदमा करने की मांग की. इन कमेंट्स से ये बात साफ है कि कक्कड़ का ये गाना लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है.
वहीं पिंकविला से बात करते हुए 53 साल की सिंगर फाल्गुनी पाठक ने कहा कि पुराने गाने को लेकर लोगों के प्यार को देखकर अभिभूत हैं. फाल्गुनी पाठक ने यह भी शेयर किया कि 'ओ सजना' के निर्माताओं ने उनसे संपर्क नहीं किया था. जब इस बारे में पूछा कि क्या वह कानूनी रास्ता अपनाने का प्लान बना रही हैं? तो फाल्गुनी ने यह कहते हुए अपनी निराशा व्यक्त की, "काश मैं कर पाती लेकिन मेरे पास अधिकार नहीं हैं."
फाल्गुनी से यह पूछे जाने पर कि क्या मेकर्स या नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर रीमिक्स संस्करण के बारे में उनकी निराशा देखकर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने बस जवाब दिया, 'नहीं.'
शनिवार को नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर 'ओ सजना' को लेकर हो रही प्रतिक्रिया को संबोधित किया और लिखा कि उन्हें उन लोगों के लिए खेद है जो उन्हें खुश और सफल देखकर दुखी हैं. नेहा ने कहा कि अगर ऐसी बाते लिखकर नफरत करने वालों को अच्छा लगता है, तो वह उनसे परेशान नहीं होगी.
ये भी देखें: Raju Srivastav के परिवार ने मुंबई में रखा श्रद्धांजलि सभा, दोस्त और रिश्तेदार होंगे शामिल