सिंगर फालगुनी पाठक (Falguni Pathak) और नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के बीच 'मैंने पायल है छनकाई' (Maine Payal Hai Chhankai) के रीमिक्स वर्जन को लेकर कोल्ड वॉर जारी है. इस बीच फालगुनी का एक नया बयान सामने आया है जिसमें सिंगर ने कहा कि उनको अपने गाने के रीमिक्स किए जाने पर कोई एतराज नहीं है.
एक नए इंटरव्यू में फालगुनी ने कहा कि उन्हें 'अपने गानों के रीमिक्स बनाए जाने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन उन्हें अच्छी तरह से किया जाना चाहिए और खराब नहीं होना चाहिए.' मिर्ची प्लस के साथ बातचीत के दौरान जब फालगुनी से इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने गाने का नया वर्जन सुना है तो उन्होंने कहा कि अभी तक तो नहीं सुना है लेकिन वो इसे देखेंगी. अपने गानों के रीमिक्स बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि 'एडॉप्ट करो लेकिन अच्छे तरीके से करो बहुत सारे रीमिक्स अच्छी तरह से बनाए जा रहे हैं और यहां तक कि हम इसे मंच पर गाते हैं. लेकिन इसे अच्छी तरह से करें .आप इसे खराब क्यों करते हैं?'
तमाम विवाद के बीच हाल ही में रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल13' के सेट से नेहा और फालगुनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों साथ में थिरकती नजर आ रही हैं. बताा जा रहा है कि ये नवरात्रि स्पेशल एपिसोड पहले ही शूट किया गया था.
दरअसल हाल ही में नेहा कक्कड़ 90s के आइकॉनिक सॉन्ग 'मैंने पायल है छनकाई' का रीमिक्स वर्जन लेकर आईं हैं. जिसके बाद से गाने पर सिंगर को लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ रहा है. फालगुनी ने भी इस पर खुद फाल्गुनी पाठक भी लगातार स्टोरी में लोगों के बनाए मीम और रिएक्शन शेयर कर अपना विरोध जता रही हैं. फाल्गुनी ने ये भी बताया कि वो चाह कर भी केस फाइल नहीं कर सकती हैं क्यों कि उनके पास गाने के राइट्स नहीं हैं.
ये भी देखें : Asha Parekh को मिलेगा Dadasaheb Phalke अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान
इससे पहले एक इंटरव्यू के दौरान फालगुनी ने कहा था कि मुझे तीन-चार दिन पहले ही रीमिक्स के बारे में पता चला था. मेरा पहला रिएक्शन अच्छा नहीं था. मेरा मन ऐसा हो रहा था कि बस उल्टी आना बाकी है.