ग्रैमी अवॉर्ड विनर और भारतीय- अमेरिकी सिंगर फाल्गुनी शाह (Falguni Shah) ने भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ एक गीत लिखा है.
ये गीत मोटे अनाज के फायदों और दुनिया में भुखमरी को कम करने की क्षमता को बताने लिए है.
अब हाल में ही इस गीत को फाल्गुनी और उनके पति गौरव शाह ने मिलकर गाया है. फाल्गुनी को लोग फालु के नाम से जानते हैं. इस खास गीत को 16 जून पर रिलीज किया जा चुका है.
फाल्गुनी के इस गीत का नाम अंबेडेंस मिलेट्स रखा गया है. गाने को इंग्लिश और हिन्दी दोनों में गाया गया है.
भारत के प्रस्ताव के बाद यूनाइटेड स्टेट जनरल असेंबली ने साल 2023 को इंटरनेशनल मिलेट्स इयर भी घोषित किया गया है. खास बात ये है कि पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे पर हैं, जिसे लेकर भी सिंगर काफी एक्साइटेड हैं.
'अबंडेंस ऑफ मिलेट्स' गीत की रचना विश्व में भुखमरी को कम करने में इस अत्यंत पोषक अनाज की महत्ता को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए की गई है.
फाल्गुनी को 'ए कलरफुल वर्ल्ड' के लिए सर्वश्रेष्ठ चाइल्द एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से 2022 में सम्मानित किया गया था.
फाल्गुनी ने बताया कि, 'परिवर्तन लाने और मानवता के उत्थान में संगीत की शक्ति पर पीएम मोदी से चर्चा की थी और इस दौरान प्रधानमंत्री ने उन्हें भुखमरी को समाप्त करने का संदेश देने वाला गीत लिखने का सुझाव दिया था.'
ये भी देखिए: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: एक दूसरे के प्यार में खोए दिखे रणवीर-आलिया, लव और इमोशन का लगेगा तड़का