एक्टर विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'फैमिली स्टार' ने रिलीज होते हा धमाल मचा दिया है. फिल्म 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अब इस फिल्म के ट्विटर रिव्यू सामने आ गए है.
रिव्यू देते हुए एक यूजर ने एक्स पर लिखा, कम्पलीट फैमिली एंटरटेनर, एक यूजर ने लिखा, ये स्टोरी इंस्पायर करती हैं.देश को एकलौता महान देश बनाती है.
दूसरे एंटरटेनर ने लिखा, 'फैमिली स्टार – फ़र्स्ट हाफ़ अब तक एंटरटेनिंग है!' एक यूजर ने लिए फर्स्ट हाफ अच्छी थी लेकिन सेकेंड हाफ का केवल सेटअप अच्छा. एक ने फिल्म को वन टाइम वॉच वाली फिल्म बताई.
बता दें कि ‘फैमिली स्टार’ के ट्रेलर और म्यूजिक ट्रैक को पहले ही दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल चुका है. परशुराम पेटला द्वारा निर्देशित, फैमिली स्टार गोवर्धन (विजय देवरकोंडा) की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है.
गोवर्धन एक मीडिल क्लास फैमिली से है जो अपने परिवार की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है. उनका अनएक्स्पेक्टेज रोमांस फिल्म का फोकस पॉइंट बन जाता है. बता दें कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है और इसका रन टाइम 2 घंटे 43 मिनट की है.
ये भी देखें: 'Ramayana' के डायरेक्टर Nitesh Tiwari ने सेट पर लगाई नो-फोन पॉलिसी, इस वजह से लिया ये फैसला