Lalit Modi Announces Dating Sushmita Sen: IPL के फाउंडर ललित मोदी के सुष्मिता सेन को डेट करने के ऐलान के बाद एक्ट्रेस के भाई का बयान सामने आया है. एक तरफ जो कोई भी इस रिश्ते के बारे में सुन रहा है वो हैरान है लेकिन सुष्मिता के भाई राजीव सेन हैरान से ज्यादा शॉक हैं. दरअसल राजीव सेन (Rajeev Sen) को इस रिश्ते के बारे में नहीं पता था.
रिपोर्ट के मुताबिक राजीव ने कहा कि मैं खुद इस खबर से हैरान हूं. मैं कुछ भी बोलने से पहले अपनी बहन से बात करना चाहूंगा. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है मेरी बहन ने अब तक अपनी ओर से इस खबर की पुष्टि भी नहीं की है, इसलिए, मैं अभी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं.'
एक्ट्रेस बिजनेसमैन और आईपीएल के फाउंडर ललित मोदी को डेट कर रही हैं. हाल ही में दोनों वेकेशन से वापस लौटे हैं. इनकी कई रोमांटिक फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गुरुवार को ललित मोदी ने दोनों की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. सुष्मिता सेन ने 6 महीने पहले ही बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से ब्रेक अप किया था. दोनों ढाई सालों तक रिश्ते में रहे.