सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और काजोल (Kajol) सुहाना खान (Suhana Khan) की फिल्म 'द आर्चीज' के प्रीमियर में पहुंचे. प्रीमियर से फेमस ऑनस्क्रिन जोड़ी की एक साथ की तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. ये तस्वीर लोगों को उनकी फिल्म 'दिलवाले' की याद दिला रही, क्योंकि उनका ये लुक फिल्म से मैच कर रहा है. दोनों अपने ऑल ब्लैक लुक में काफी खिल रहे हैं. काजोल खुलकर हंस रही हैं, तो किंग खान उनसे कुछ कहने की कोशिश कर रहे हैं. तस्वीर देख फैंस 'दिलवाले 2' की डिमांड भी करने लगें.
आपको बता दें कि सुहाना, जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. मुंबई में हुए इवेंट में किंग खान 'द आर्चीज़' लिखा टी-शर्ट पहनकर आए. इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान और अबराम खान भी पहुंचे. शाहरुख की सास सविता छिब्बर भी अपनी नतिनी को सपोर्ट करने पहुंची. इवेंट के दौरान सुहाना सीक्विन्ड रेड गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पूरे परिवार ने पैपराज़ी को एक साथ पोज़ भी दिए. यह फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.
मुंबई में फिल्म के प्रीमियर में कई अन्य हस्तियां इसमें करिश्मा कपूर, करण जौहर, मलायका अरोड़ा, शनाया कपूर, बॉबी देओल, जान्हवी कपूर, कैटरीना कैफ, इसाबेल कैफ, रणवीर सिंह, एटली, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, ऋतिक रोशन, सबा आजाद, इब्राहिम अली खान, शिल्पा शेट्टी शामिल हैं। अनन्या पांडे और रेखा भी शामिल हुईं.
'द आर्चीज़' इसी साल 7 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. इसमें रेगी मेंटल की भुमिका में वेदांग रैना, जुगहेड जोन्स की भुमिका में मिहिर आहूजा, एथेल मुग्स की भुमिका में डॉट और दिल्टन डोइली की भुमिका में युवराज मेंडा हैं.
ये भी देखिए: Salman Khan ने सीएम Mamata Banerjee संग लगाए ठुमके, KIFF में सितारों से सजी शाम