साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आ रही है. मशहूर डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल (Siddique Ismail) का निधन हो गया है. उन्हें पिछले महीने लीवर की बीमारी के बाद कोच्चि के अमृता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 7 अगस्त की दोपहर को सिद्दीकी को दिल का दौरा पड़ा. हालांकि डॉक्टर की लाख कोशिशों के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. 69 साल के सिद्दीकी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरा थे.
सिद्दीकी के पार्थिव शरीर को कदवंथरा के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में 9 अगस्त की सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक रखा जाएगा. इसके बाद उनका अंतिम संस्कार शाम 6 बजे किया जाएगा. सिद्दीकी के परिवार में उनकी पत्नी सजिता और उनकी तीन बेटियां- सुमाया, सारा और सुकून हैं.
सिद्दीकी ने इंडस्ट्री में फिल्ममेकर फाजिल की सहायता से एंट्री की थी. उन्होंने सलमान खान की बॉडीगार्ड का निर्देशन किया था, जिसमें करीना कपूर भी थीं. इनकी आखिरी फिल्म 'बिग ब्रदर' थी जो 2020 में रिलीज हुई थी. उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों का भी निर्देशन किया था.
सिद्दीकी ने निर्देशन में अपने करियर की शुरूआत फिल्म 'लाल' से की थी. इसके बाद उन्होंने 'रामजी राव स्पीकिंग', 'गॉडफादर', 'वियतनाम कॉलोनी', 'इन हरिहर नगर' और 'काबुलीवाला' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया था.
ये भी देखिए: Urfi Javed ने कांटेदार वन पीस ड्रेस में इंटरनेट पर लगाई आग, देखकर रह जाएंगी आंखे खुली की खुली