हमेशा कहा जाता है कि कला की कोई सीमा या शरहद नहीं होती, और ऐसा ही एक उदारहण इस वायरल वीडियो में देखने को मिला है. यह वीडियो पकिस्तान के लाहौर का है. जहां फंक्शन के दौरान जावेद अख्तर (Javed Akhtar) नजर आ रहे हैं, और पकिस्तान के मशहूर सिंगर अली ज़फर (Ali Zafar) उन्हें बेहद प्यार सॉन्ग 'जिंदगी आ रहा हूं मैं' सुना रहे हैं.
हालांकि वहां और भी लोग मौजूद हैं. अली ने खुद इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. अली ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'उनकी मेजबानी करना सम्मान की बात थी. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कला और संगीत सीमाओं को पार करते हैं और लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है. प्रेम ही शांति का एकमात्र मार्ग है. अपनी उपस्थिति से यहां की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद.'
अली ने जावेद अख्तर का लिखा हुआ मोस्ट रोमांटिक सॉन्ग 'एक लड़की को देखा' भी गाया. अली ज़फ़र के ट्वीट को 61,500 से अधिक बार देखा जा चुका है, 500 से अधिक लाइक्स और कई बार रीट्वीट किए जा चुके हैं.
ये भी देखें : 'Pathaan' टाइटल ट्रैक 'झूमें जो पठान' पर स्टूडेंट्स के साथ झूमीं प्रोफ़ेसर, शानदार वीडियो हुआ वायरल