एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) इन दिनों विजय वर्मा (vijay varma) संग रिलेशनशिप और अपनी फिल्म 'लस्ट स्टोरी 2' (Lust Stories 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट से तमन्ना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें तमन्ना की एक फैन उनके लिए हाथ में बहुत सारे तोहफे लिए नजर आ रही हैं.
इतना ही नहीं फैन ने हाथ पर तमन्ना का टैटू भी बनवाया था. जिसे देखकर तमन्ना इमोशनल हो गईं. उन्होंने अपनी फैन को गले से लगाया और ऐसा न करने के लिए कहा. अब एक्ट्रेस और उनकी फैन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना जल्द ही 'लस्ट स्टोरी 2' में नजर आने वाली हैं. जहां तमन्ना से विजय का यह रियल लाइफ रोमांस उनकी आगामी वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरी 2' में भी दर्शकों को स्क्रीन पर नजर आने वाला है, जो सभी को बेहद उत्साहित कर रहा है. काजोल, तमन्ना भाटिया और नीना गुप्ता स्टारर यह सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.