सलमान खान (Salman Khan) हमेशा अपने फैंस के साथ मुस्कुराते हुए मिलते हैं और उनके साथ फोटो क्लिक करवाते हैं, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है. सलमान खान अपने फैन पर भड़के हुए हैं. उन्होंने फैन को फटकार लगाई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सलमान खान का वायरल हो रहा ये वीडियो एयरपोर्ट का है. इस वीडियो में सलमान अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ चलते नजर आ रहे हैं. सलमान जैसे ही फैन को सेल्फी लेते हुए देखते हैं तो गुस्सा हो जाते हैं. सलमान और उनकी सिक्योरिटी टीम फैन को फटकारते हुए सेल्फी और वीडियो डिलीट करने के लिए कहते हैं.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है. एक यूजर ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'वह जहां भी जाते हैं उनकी अपनी गोपनीयता होती है प्राइवसी होती है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्यों अपनी बेज्जती करवाते हो भाई.'
ये भी देखें - International Women’s Day: आलिया भट्ट की 'लिटिल वुमेन' राहा ने मम्मी के लिए बनाया लिटिल हार्ट? देखिए फोटो