Hrithik Roshan Birthday: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी यानी मंगलवार को अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर एक्टर को हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस खास दिन पर ऋतिक को बधाई देने के लिए उनके फैंस भी कहां पीछे रहने वाले थे. एक्टर को विश करने के लिए उनके फैंस ऋतिक के घर पहुंच गए. घर के बाहर से खडे़ फैंस एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेकरार नजर आए.
ऋतिक ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और अपनी बालकनी से आकर फैंस को हाथ हिला कर शुक्रिया कहा. एक्टर ने फैंस के साथ सेल्फी भी ली. अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पा कर फैंस भी काफी खुश नजर आए और दूर से ही ऋतिक की तस्वीर लेते दिखे.
इससे पहले ऋतिक को सबा आजाद से लेकर उनकी एक्स वाइफ सुजैन तक ने बर्थडे की शुभकामनाएं दी. सबा ने एक्टर संग अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
.ये भी देखें : Hrithik Roshan को गर्लफ्रेंड Saba Azad ने किया बर्थडे विश, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें