साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को हाल ही में भारत सरकार ने भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया, जिसका जश्न उनके फैंस ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर मनाया. टाइम्स स्क्वायर पर एक्टर की तस्वीर के साथ उनके इस अचीवमेंट को भी दिखाया गया, साथ ही इसके लिए उन्हें बधाई भी दी गई.
चिरंजीवी के इस अचीवमेंट को पूरी दूनिया ने देखा और इसका जश्न भी मनाया. फैंस के इस प्यार से चिरंजीवी भावुक दिखे और इसके लिए अपने फैंस का शुक्रिया भी कहा. चिरंजीवी ने कहा, 'यह खबर सुनने के बाद मैं निःशब्द हो गया.' बता दें कि चिरंजीवी को 2006 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था, यह उनका दूसरा पद्म पुरस्कार है.
चिरंजीवी को उनके मानवीय कार्यों के लिए भी जाना जाता है. 1998 में उन्होंने चिरंजीवी चैरिटेबल ट्रस्ट (CCT) और चिरंजीवी ब्लड एंड आई बैंक की स्थापना की थी. यह राज्य का सबसे बड़ा रक्त और नेत्रदान प्राप्तकर्ता बन गया. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के श्रमिकों को अपने पैरों पर वापस आने में भी मदद की, जब उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान काम खो दिया था.
चिरंजीवी ने अपने दशकों लंबे करियर में तेलुगु, तमिल, हिंदी और कन्नड़ में 160 से अधिक फिल्मों में काम किया। उन्हें आखिरी बार मेहर रमेश की 'भोला शंकर' में देखा गया था, जो तमिल फिल्म 'वेदालम' की रीमेक थी. वह जल्द ही 'बिंबिसार' के निर्देशक वशिष्ठ मल्लीदी के साथ 'विश्वंभरा' की शूटिंग करेंगे. निर्माताओं का लक्ष्य फिल्म को संक्रांति 2025 में रिलीज करने का है.
ये भी देखिए: Chandu Champion: फिल्म के सेट से वायरल हुई Kartik Aaryan की तस्वीरें, वीरधवल खाड़े भी आए नजर