जी हां इसे कहते हैं शाहरुख खान की दीवानगी.... सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सोलहपुर का बताया जा रहा है. जहां एक फैन ने शाहरुख खान की फिल्म के सारे टिकट बुक कर लिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख खान का एक फैन पूछता है कि कितनी सीट हैं. जवाब मिलता है 400 जिसके बाद फैन कहता है सारे बुक कर दो और 12.30 बजे की सारी टिकट देता है.
फिल्म आती हैं और चली जाती हैं लेकिन शाहरुख खान की दीवानगी का आलम ये है कि उनकी फिल्म का पहला शो देखने के लिए फैंस ने रात भर सिनेमाघर के बाहर इंतजार किया. सोशल मीडिया पर हॉल के बाहर सोते फैंस की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
ये तो हुई उन फैंस की बात जिनके टिकट बुक हो चुके थे लेकिन कुछ फैंस ऐसे भी थे जिनके टिकक घर के पास आसानी से बुक हो गई . शाहरुख खान के कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने पठान देखने के लिए 400 किलोमीटर का सफर तय किया. सोशल मीडिया पर एक शख्स ने फोटो शेयर कर बताया कि सिलच से फिल्म देखने के लिए उन्होंने गुवाहाटी का सफर तय किया क्यों की उनके टिकट गुवाहाटी में ही बुक हो पाए हैं.
इसके अलावा चार साल बाद किंग खान की वापसी को लेकर फैंस में जश्न का माहौल है. इस बात का अंदाजा सिनेमाघरों के बाहर लोगों की भीड़ को देख कर लगाया जा सकता है कि शाहरुख को लेकर फैंस की खुशी का आलम क्या है. कोई अपना काम छोड़ कर तो कुछ बच्चे स्कूल छोड़ कर फिल्म देखने पहुंचा.
ये भी देखें : Pathaan: फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के लिए उमड़े शाहरुख खान के फैंस, सिनेमाघरों के बाहर लगी लंबी कतारे