एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और एक्ट्रेस सबा आजाद (Saba Azad) एक-दूसरे को डेट किए लंबा समय हो रहा है. दोनों अक्सर साथ में पोज देते नजर आते हैं. अब एक फोटो से फैंस ऋतिक की खींचाई कर रहे हैं.
दरअसल, शुक्रवार को सबा ने एक फोटो पोस्ट की है, जहां वो पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही है. फोटो शेयर करते हुए सबा ने बताया कि ये फोटो ऋतिक ने क्लिक की है. जिसके बाद फैस खुश हुए और कपल की खूब तारीफ की. इसके साथ ही फैंस ने ऋतिक के मजे लिए और शादी करने की डिमांड भी कर डाली. सबा की पोस्ट पर एक फैन ने लिखा, रोशन साहब अब फोटोग्राफर भी बन गए हैं.
बता दें कि शुक्रवार को सबा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह प्रिंटेड ड्रेस में जूडा किए हुए बिल्कुल डॉल जैसी लग रही थीं. इस पोस्ट पर ऋतिक ने लिखा 'वाह'.
एक्टर की इस तारीफ के बाद फैंस के रिएक्शन तेजी से आने लगे. फैंस ने सबा की तारीफ करते हुए कहा कि आप बेस्ट पेयर हो, शादी कर लो, सबा बिल्कुल डॉल जैसी लगती है. कुछ ने कहा कि इमकी जोड़ी को नजर ना लगे.
वहीं कुछ लोगों ने इस जोड़ी को बाप-बेटी की जोड़ी भी बताया.
ये भी देखें: 'Kantara 2' के फर्स्ट लुक की रिलीज डेट आई सामने, मेकर्स ने दी जानकारी