Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Sha Rukh Khan )अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी इस खास मौके पर उनके बंगले 'मन्नत' के बाहर उनके फैंस एक्टर को बधाई देने पहुंचे. हर कोई अपने पसंदीदा एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेकरार था. वहीं किंग खान ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उन्होंने अपने फैंस को आधी रात को सरप्राइज दिया.
शाहरुख खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ अपने बंगले 'मन्नत' के टेरेस पर पहुंचे और हाथ हिला कर फैंस का शुक्रिया कहा. फैंस अपने शाहरुख को देख कर खुशी से झूम उठे. एक्टर ने न सिर्फ अपना सिग्नेचर मूव दिखाया बल्कि फैंस के साथ सेल्फी भी ली. इस दौरान किंग खान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जिंस में नजर आए. वहीं अबराम ने व्हाइट टी शर्ट्स और शार्ट्स पहने हुए थे.
फैंस ने भी शाहरुख को जबरदस्त अंदाज में बर्थडे विश किया. एक्टर की ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस उनके इस वीडियो पर भी खूब प्यार बरसा रहे हैं और एक्टर को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द सिद्धार्थ आनंद की 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ दिखाई देंगे. उनके पास विजय सेतुपति और नयनतारा के अपोजिट एटली का 'जवान' भी है. इसके अलावा राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू के साथ भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan अपने बच्चों की तस्वीरों पर लुटाते हैं खूब प्यार, देखिए सोशल मीडिया पर उनके मजेदार कमेंट