शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए आज बेहद ख़ास दिन है. क्योंकि उनके दिलों पर राज करने वाले किंग खान आज अपना 57वां बर्थडे मना रहें है. हर साल शाहरुख के बर्थडे पर मन्नत के बाहर लाखों फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देने आते हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा आज बुधवार को शाहरुख़ के मन्नत के बाहर देखने को मिला. जब एसआरके फैंस को अपनी एक झलक देने के लिए मन्नत की बालकनी पर आए. इस दौरान शाहरुख़ ने फैंस की भीड़ के साथ एक सेल्फी क्लिक की और अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया.
ये भी देखें : Charu Asopa ने Rajeev Sen पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मेरी गैर मौजूदगी में बंद कर देते थे कैमरे
एसआरके ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'समुद्र के सामने रहना कितना प्यारा है, ये प्यार का समुद्र है जो आज मेरे चारों तरफ फैला है. धन्यवाद मुझे इतना ख़ास महसूस करवाने के लिए'. शाहरुख ने अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर 'पठान' का ट्रेलर-टीजर यर शेयर किया. इसमें दीपिका पादुकोण नजर और जॉन अब्राहम नजर आ रहें है.