एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) सिर्फ पर्दे तक ही हीरो नहीं हैं बल्कि असल जिंदगी में वो लोगों के लिए एक मशीहा की तरह काम करते हैं. हाल ही में उनके कुछ फैंस ने 2,500 किलो चावल से एक्टर की तस्वीर बना डाली.
मध्य प्रदेश के देवास में तुकोजीराव राव पवार स्टेडियम में एक्टर के फैंस और एक एनजीओ ने 1 एकड़ से अधिक भूमि पर 2500 किलोग्राम चावल का उपयोग करके इस शानदार तस्वीर को पूरा किया है. बता दें, इस तस्वीर को बनाने में जो चावल इस्तेमाल हुए हैं उन्हें 'हेल्पिंग हैंड्स' एनजीओ द्वारा उन परिवारों को दान किए जाएंगे जिन्हें सख्त जरूरत है और बुनियादी सुविधाओं तक उनकी पहुंच नहीं है.
सोनू सूद की लाखों करोड़ों चाहने वाले फैंस हैं जो उनसे बेहद प्यार करते हैं. इसलिए सोनू भी अक्सर उन लोगों की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हैं जिन्हें उनकी मदद सख्त जरूत होती हैं. वहीं इन दिनों सोनू जैकलीन फर्नांडीज के साथ अपनी फिल्म 'फतेह' की शूटिंग कर रहे हैं और इसके आलावा एक्टर 'रोडीज सीजन 19' को होस्ट करते दिखाई देंगे.
ये भी देखें : 'Anupamaa' फेम एक्ट्रेस Anagha Bhosale इंडस्ट्री छोड़ कृष्ण भक्ति में रहती हैं लीन, गाती हैं हरि के भजन